जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर : स्कूल बस की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, दो पैसेंजर्स ने कूदकर बचाई जान, ड्राइवर गिरफ्तार

जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्कूल बस और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में 55 वर्षीय ई-रिक्शा चालक बृजलाल कोरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है।

कैसे हुआ हादसा

हादसा तब हुआ जब जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल की बस बच्चों को उनके घर छोड़ने के बाद पचपेढ़ी स्थित स्कूल लौट रही थी। बस में कोई भी सवार नहीं था। चौराहे पर ई-रिक्शा सवारियों को ले जा रहा था, जिससे स्कूल बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बृजलाल बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सवारियों ने कूदकर बचाई जान

ई-रिक्शा में उस वक्त दो यात्री सवार थे। दुर्घटना होते ही वो फौरन रिक्शे से कूद गए, जिससे उनकी जान बच सकी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन बृजलाल को बचाया नहीं जा सका। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई। घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल बस ने चौराहे पर ई-रिक्शा को टक्कर मारी।

परिवार में छाया मातम

बृजलाल कोरी रांझी के बिलपुरा क्षेत्र के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं। उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और लापरवाह बस चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

चालक को किया गिरफ्तार

हादसे के बाद पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बस चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। वीडियो में हादसे की भयावहता साफ झलक रही है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ं- ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्‍क पर नाजी सैल्‍यूट करने का आरोप, सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना

संबंधित खबरें...

Back to top button