
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के मेखला रिसॉर्ट में युवती की हत्या करने वाले आरोपी अभिजीत पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी की तस्वीरों को आसपास के प्रदेशों की पुलिस को भी भेजी थी। आरोपी को राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार किया है। बता दें कि शिल्पा झारिया का शव 8 नवंबर की दोपहर को रिसॉर्ट के रूम नंबर 5 में रजाई में लिपटा हुआ मिला था।
आरोपी हर दिन बदल रहा था लोकेशन
पुलिस के मुताबिक, मेखला रिसॉर्ट में शिल्पा झारिया की हत्या का कथित आरोपी अभिजीत पाटीदार बीते 10 दिन से हर रोज अपनी लोकेशन बदल रहा था। पूछताछ में पुलिस को बताया कि जबलपुर में शिल्पा की हत्या करने के बाद वह दिल्ली, हिमांचल, चंडीगढ़ और गुजरात के शहरों में छुपने के लिए भागा था। पुलिस ने उसे राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार किया है।
ATM से रुपए निकालते ही ट्रेस हुआ आरोपी
पुलिस के मुताबिक, युवती की हत्या के आरोपी अभिजीत की लोकेशन 17 नवंबर की सुबह 8 बजे राजस्थान के अजमेर में मिली थी। उसने यहां एटीएम से 20 हजार रुपए निकाले थे। इस पर राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को जब ट्रेक किया गया, तो वह शहर से बाहर जाने वाली बस में बैठता दिखा। इस पर अजमेर- स्वरूपागंज में पुलिस चैक पोस्ट बनाकर बसों की चेकिंग शुरू की गई। इसी चेकिंग के दौरान शुक्रवार (18 नवंबर) को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दो दिन का मिला रिमांड
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करने के दौरान आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से युवक को बचाया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का तीन दिन रिमांड मांगा। कोर्ट ने दो दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
नासिक का रहने वाला है आरोपी
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम हेमंत भदाणे (29) निवासी राधाकृष्ण नगर नासिक महाराष्ट्र बताया है। आरोपी के मुताबिक, वह मृतिका शिल्पा से प्यार करता था। शिल्पा के मोबाइल पर कई पुरुषों के संदेश आते थे, जिसको लेकर उसे शंका थी। वह फोन लगाता तो शिल्पा का फोन व्यस्त होता था, जिस वजह से उसका शक यकीन में बदल गया और उसने हत्या की साजिश रची। आरोपित ने बताया कि वह शिल्पा से शादी करना चाहता था। हत्या के लिए उसने ब्लेड का इस्तेमाल किया। हत्या के बाद वह युवती का एटीएम कार्ड, चैन, कान की बाली लेकर भाग गया।
#जबलपुर: प्रेमिका की हत्या करने के बाद सनकी आशिक ने बनाया #वीडियो, मेखला रिसोर्ट हत्या कांड में सनकी आशिक का खूनी #वीडियो आया सामने।#Murder #Resort #Girl #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/70C4yycdKX
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 11, 2022
आरोपी ने वीडियो में कहा- बेवफाई नहीं करने का…
आरोपी ने रिसॉर्ट के कमरे में युवती का धारदार हथियार से गला रेता, फिर वीडियो बनाया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सिरफिरे आशिक ने बेवफाई होने का हवाला दिया है। धारदार हथियार से युवती की हत्या की गई थी। हत्या के 4 दिन बाद शुक्रवार सुबह वारदात का एक वीडियो सामने आया है। युवक मेखला रिसॉर्ट के रूम नंबर-5 में हत्या का वीडियो बनाते हुए गुस्से में कहता है कि ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। वीडियो में पंजाबी गाना भी सुनाई दे रहा है।

युवक ने इंस्टाग्राम पर डाले फोटो
पुलिस के मुताबिक, 21 साल की शिल्पा झारिया मंगलवार को जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के एक कमरे में मृत मिली थी। युवती की मौत के 4 दिन बाद भी उसका सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट हो रहा है। मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। जिन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। कुछ समय बाद ही 2 नए फोटो फिर से अपलोड किए गए। इसमें होटल के कमरे में युवक-युवती नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रिसॉर्ट हत्याकांड : सिरफिरे प्रेमी ने रेता प्रेमिका का गला, हत्या का बनाया VIDEO, कहा- बेवफाई नहीं करने का…
अभिजीत पाटीदार की आईडी से बुक किया था रूम
आरोपी युवक ने रिसॉर्ट में अपना नाम अभिजीत पाटीदार और पता अहमदाबाद के कृष्णा अस्पताल मानसी रेजीडेंसी बताया था। उसने यही आईडी भी रिसॉर्ट में दी थी। जांच में यह बात भी सामने आई कि रविवार को रिसॉर्ट पहुंचने के बाद आरोपी और युवती ने कमरा बुक किया और उसके बाद होटल में बैठकर खाना खाया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
पुलिस को पता चला है कि आरोपित युवक ने कोतवाली में गल्ला व्यापारी मनीष चिमनानी से आठ लाख 60 हजार रुपए की ठगी की थी। मामले की रिसॉर्ट कोतवाली में दर्ज है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, दो दिन पहले युवक के साथ आई थी रिसॉर्ट, जानें पूरा मामला