
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार को लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त की टीम ने जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि फरियादी से किसी केस के एवज में न्याय दिलाने के लिए कर्मचारी ने घूस मांगी थी।
जानें पूरा मामला
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप बरकडे ने बताया कि पायली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी के फरियादी टीकाराम चंद्रवंशी ने लोकायुक्त टीम को शिकायत की थी कि उसके पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है। जिसका प्रकरण अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय के न्यायालय में पेंडिंग था। जिसको लेकर जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित ने फरियादी से 65 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच की और सत्यापन के बाद गुरुवार को कर्मचारी चंद्र कुमार दीक्षित को उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया जब वो 65 हजार रुपये की रिश्वत राशि अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवा रहा था। फिलहाल, लोकायुक्त टीम द्वारा सर्किट हाउस में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ITI के लिपिक और चपरासी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए