
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रैक पर नई खेड़ी स्टेशन के पास पिता और तीन बेटियां की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, परिवार गोयला बुजुर्ग (उज्जैन) का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतकों की शिनाख्त रवि पांचाल (35 वर्षीय), उसकी बेटी अनामिका (12 वर्षीय), आराध्या (8 वर्षीय) और अनुष्का (7 वर्षीय) बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे मंत्री तुलसी सिलावट, कार को ट्रक ने मारी टक्कर
मौके से मिला सुसाइड नोट
घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें रवि ने एक महिला पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। महिला उसे बदनाम करने की धमकी दे रही थी। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पारिवारिक कारणों के कारण सामूहिक आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।