ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

जालंधर में फिल्म ‘जाट’ पर बवाल : सनी देओल-रणदीप हुड्डा समेत 5 पर FIR दर्ज, ईसाई धर्म के अनादर का आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड फिल्म ‘जाट’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। पंजाब के जालंधर में इस फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर ईसाई समुदाय ने नाराजगी जताई है। फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

फिल्म के एक सीन पर ईसाई समुदाय नाराज

ईसाई समुदाय के नेताओं का आरोप है कि, फिल्म ‘जाट’ में प्रभु यीशु मसीह और धार्मिक प्रतीकों को गलत तरीके से दर्शाया गया है। उनका कहना है कि, फिल्म के एक दृश्य में रणदीप हुड्डा को चर्च में ईसा मसीह की तरह खड़ा दिखाया गया है और पवित्र शब्द ‘आमीन’ का मजाक उड़ाया गया है। इससे ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

सनी देओल समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जालंधर के सदर थाने में फिल्म से जुड़े पांच लोगों- सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिकायत जालंधर के विकल्फ गोल्ड नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 299 BNS के तहत दर्ज किया गया है।

FIR न करने पर दी थी प्रदर्शन की चेतावनी

शिकायत मिलने के बाद ईसाई समुदाय ने पुलिस को 2 दिन का समय दिया था कि अगर FIR दर्ज नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि, फिल्म में ऐसा दिखाया गया है कि यीशु मसीह सो रहे हैं और अब एक नया मसीहा आया है। इस प्रकार के संवाद और दृश्य ईसाई धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने वाले हैं और इससे समाज में असंतोष फैल सकता है।

फिल्म बैन करने की उठी थी मांग

ईसाई समुदाय के लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था और फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। पुलिस ने अब मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म

फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा था। लेकिन अब इस विवाद के बाद फिल्म को लेकर कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें- ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग से खुश नहीं थे सनी देओल, लेकिन अब दर्शक कर रहे तारीफ, एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

संबंधित खबरें...

Back to top button