
तिराना। अल्बानिया की राजधानी तिराना में शुक्रवार को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने दुनियाभर का ध्यान खींचा। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जैसे ही यूरोपीय पॉलिटिकल कम्युनिटी (EPC) समिट में भाग लेने तिराना पहुंचीं, तो मेजबान और अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उनका स्वागत बेहद खास अंदाज में किया। रेड कार्पेट पर मूसलाधार बारिश हो रही थी, लेकिन रामा छाता लेकर खड़े थे और जैसे ही मेलोनी पहुंचीं। वे उनके सामने घुटनों पर बैठ गए और हाथ जोड़कर नमस्ते किया।
यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेलोनी ने भी मुस्कुराकर रामा के इस सम्मान को स्वीकार किया और दोनों नेताओं ने गले मिलकर गर्मजोशी दिखायी।
जेलेंस्की को खुद लेकर पहुंचे ओपेरा हॉल
रामा ने सिर्फ मेलोनी ही नहीं, बल्कि सभी यूरोपीय नेताओं का विशेष स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पहुंचने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- “सन किंग आ गए!” और उन्हें गले लगाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को वह खुद ओपेरा हॉल तक लेकर गए, जहां बैठक होनी थी।
करीब 6 फुट 7 इंच लंबे एडी रामा पूरे आयोजन में नीले रंग का छाता, EPC का लोगो लगी टाई और अपने सिग्नेचर स्नीकर्स में नजर आए। हर मेहमान के लिए उनका अंदाज थोड़ा अलग और गर्मजोशी से भरा रहा।
2030 तक यूरोपीय यूनियन में शामिल होने का संकल्प
एडी रामा हाल ही में चौथी बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने वादा किया है कि 2030 तक अल्बानिया को यूरोपीय यूनियन का हिस्सा बना देंगे। इसी के तहत EPC समिट की मेजबानी करना उनके लिए एक अहम कदम था।
सम्मेलन से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- “तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप इकट्ठा हुआ है और जिसे पूरी दुनिया देखेगी, मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।”
EPC समिट में चर्चा के केंद्र में रहा यूक्रेन मुद्दा
यह समिट फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की पहल पर 2022 में शुरू हुई थी, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। EPC का उद्देश्य यूरोपीय संघ के सदस्य और गैर-सदस्य देशों को एक साथ लाकर साझा मुद्दों पर चर्चा करना है। इस बार की बैठक में यूक्रेन, रूस-यूक्रेन वार्ता और प्रवासन (Migration) जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
पहले भी मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठ चुके हैं रामा
यह पहली बार नहीं था जब रामा ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के प्रति ऐसा सम्मान जताया हो। जनवरी 2024 में अबू धाबी में हुए वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान भी उन्होंने मेलोनी के 48वें जन्मदिन पर उन्हें घुटनों के बल बैठकर बधाई दी थी और एक स्कार्फ भेंट किया था।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
एडी रामा के इस स्वागत अंदाज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। लोग इसे यूरोपीय कूटनीति में गर्मजोशी और व्यक्तिगत संबंधों की एक मिसाल मान रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने रामा की विनम्रता और मेलोनी के साथ उनके रिश्तों को लेकर कई सकारात्मक टिप्पणियां कीं।