
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में औद्योगिक निवेश, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस क्रम में 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होने वाले “आईटी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” के बाद अब 3 मई को मंदसौर में “एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव” का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मीडिया को जारी संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, महिलाओं को सशक्त बनाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। इसी उद्देश्य से सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कॉन्क्लेव्स के माध्यम से नई तकनीकों, नवाचारों और योजनाओं की जानकारी साझा कर रही है।
कृषि क्षेत्र में नवाचार और समर्थन
सीएम डॉ. यादव ने बताया कि मालवांचल समेत पूरे प्रदेश में कृषि और पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। सरकार किसानों को सोलर पंप भी प्रदान कर रही है, ताकि वे बिजली के बढ़ते बिलों के बोझ से मुक्त हो सकें। इसके साथ ही उन्नत फसलों और आधुनिक खेती की तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ‘एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव’ जैसे कार्यक्रम अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कृषकों की समृद्धि से प्रदेश का विकास
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश का किसान यदि सम्पन्न होगा, तो प्रदेश और देश दोनों समृद्ध होंगे। हमारी सरकार हर किसान की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
राज्य सरकार की योजनाएं युवाओं, महिलाओं और किसानों के कल्याण को केंद्र में रखकर चलाई जा रही हैं। शिक्षा, तकनीक, कृषि और स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack : राष्ट्रपति से मिले गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री, पहलगाम आतंकी हमले की दी जानकारी