अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

गाजा पर इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला, भारत ने जताई चिंता और कर दी ये हैरान कर देने वाली मांग

मिडिल ईस्ट में युद्धविराम को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन इसी बीच इजरायल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि यह हमले सिर्फ शुरुआत हैं और युद्ध के दौरान ही सभी बातचीत होगी। एम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए और भी बड़े हमले करेगा। इस दौरान, हमास सरकार के बड़े नेता एस्साम दीब अब्दुल्ला अल-दलिस मारे गए।

भारत के विदेश मंत्रालय ने गाजा में बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है। भारत ने कहा- “यह जरूरी है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए। हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता देने का भी समर्थन करते हैं।”

400 से ज्यादा लोगों की मौत

  • गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने 18 मार्च 2025 को गाजा पर सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें 400 से अधिक लोगों की जान गई।
  • हमास ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम को अस्वीकार करने से इनकार किया और कहा कि वे शांति चाहते थे, लेकिन इजरायल ने अचानक हमले शुरू कर दिए।

इजरायल की चेतावनी – “गाजा में नरक के दरवाजे खुल जाएंगे”

इजरायल का दावा है कि वह आतंकियों को निशाना बना रहा है, जो हमले की योजना बना रहे थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी कि अगर बंधकों को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। दूसरी ओर, हमास का कहना है कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के हमला किया है।

फिलहाल, युद्धविराम को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन इजरायल ने साफ कर दिया है कि हमले बंद नहीं होंगे। ऐसे में गाजा में हालात और खराब हो सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button