
चेन्नई। हाइनरिक क्लासन (50), राहुल त्रिपाठी (37) और ट्रैविस हेड (34) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। 2016 में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 रन से हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर मे पैट कमिंस ने टॉम कोहलर कैडमोर (10) को आउट कर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद आठवें ओवर में शाहबाज अहमद ने यशस्वी जायसवाल को समद के हाथों कैच आउट करा दिया। यशस्वी ने 42 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन (10), रियान पराग (6), रवि अश्विन (शून्य), शिमरॉन हेटमायर(4) और रोवमन पॉवेल (6) के विकेट चटकाते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली। ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए (56*) रन बनाए। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी और 36 से मुकाबला से हार गई।
राजस्थान की आईपीएल प्लेऑफ में छठी हार
राजस्थान की टीम की यह आईपीएल प्लेऑफ में 11 मैचों में छठी हार है। आईपीएल प्लेऑफ में सर्वाधिक मैच हारने वाली राजस्थान छठी टीम है। प्लेऑफ में सर्वाधिक मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है, जो 16 मैचों में 10 मुकाबले गंवा चुकी है। दूसरे स्थान पर सीएसके की टीम है, जिसने 26 प्लेऑफ मैचों में नौ मैच गंवाए हैं। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। हैदराबाद की टीम सबसे पहले 2016 में खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, उस वक्त टीम ने खिताब अपने नाम किया था।