क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2025 : धोनी बोले- अलविदा नहीं कह रहा, न ये कह रहा कि… IPL से संन्यास को लेकर क्या बोले कैप्टन कूल?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 83 रनों से हराकर सीजन का अंत जीत के साथ किया। मैच के बाद सबसे बड़ा सवाल रहा कि क्या यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था? लेकिन माही ने एक बार फिर अपने भविष्य पर रहस्य बनाए रखा और कहा कि वह अभी कोई अलविदा नहीं कह रहे और ना ही वापसी का वादा कर रहे हैं।

धोनी ने कहा- अब भी समय है फैसला लेने का

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी से जब उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं। कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है।”

धोनी ने आगे कहा कि आईपीएल जैसे उच्च स्तरीय टूर्नामेंट में फिटनेस बनाए रखना अब पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है और हर साल शरीर को तैयार करने में दोगुनी मेहनत लगती है।

संन्यास प्रदर्शन पर नहीं, जज्बे और जरूरत पर होता है

धोनी ने कहा कि यदि खिलाड़ी केवल प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लें, तो कुछ तो 22 की उम्र में ही खेल छोड़ दें। उन्होंने कहा, “जरूरी यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम को आपकी कितनी जरूरत है।”

धोनी ने यह भी बताया कि वे अब रांची लौटेंगे, जहां वे लंबे समय से नहीं जा पाए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बाइक राइड्स का आनंद लेंगे और फिर 2-3 महीने बाद आईपीएल के भविष्य पर फैसला लेंगे।

जीत के साथ चेन्नई का सीजन समाप्त

आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। हालांकि, चेन्नई ने यह मैच बड़े अंतर से जीता, लेकिन पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। चेन्नई ने 14 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबले जीते और अंक तालिका में 10वें यानी आखिरी पायदान पर रही।

गुजरात टाइटन्स टॉप पर बरकरार

दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स को इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। यह उनकी 14 में से 5वीं हार थी, और टीम अब भी 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। आने वाले कुछ मुकाबले यह तय करेंगे कि GT टॉप-2 में बनी रह पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Microsoft यूजर्स के लिए भारत सरकार की चेतावनी, सिस्टम पर मंडरा रहा है साइबर अटैक का खतरा, बचाव के लिए क्या करें?

संबंधित खबरें...

Back to top button