
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। डिंडौरी से शहडोल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
#मध्य_प्रदेश : पीएम #मोदी के कार्यक्रम में #डिंडौरी जिले के #धनुआ सागर से #शहडोल जा रही #बस_पलटी, 24 लोग #घायल। देखें VIDEO | #Dindoridistrict #PMModi #BusAccident #24peopleinjured #PeoplesUpdate pic.twitter.com/8J06mDG6Jt
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
आज आदिवासियों के बीच शहडोल पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी की आज (1 जुलाई) एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे शहडोल जिले के लालपुर एवं पकरिया से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में वे लाभार्थियों को सिकल सेल अनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे। पीएम मोदी मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।
महज चार दिन के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा एमपी दौरा है। पीएम 27 जून को भोपाल दौरे के बाद शहडोल जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- पीएम मोदी सबसे पहले जबलपुर पहुंचेंगे, इसके बाद शहडोल आएंगे।
- दोपहर 3:25 बजे – पीएम मोदी हेलीपैड लालपुर(शहड़ोल) पहुंचेंगे।
- दोपहर 3:30 बजे – लालपुर स्टेज सभा स्थल पर आम सभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 4:45 बजे – पकरिया ग्राम के लिए रवाना होंगे।
- शाम 5 से 6.25 बजे – पकरिया में 1:15 घंटे का जनजातीय समुदाय का कार्यक्रम।
- जिसके बाद पकरिया में जन जातीय समुदाय के लोगो के साथ भोजन कर जन जातीय लोगों से संवाद करेंगे।
- अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर शाम 6:40 जबलपुर डुमना एयपोर्ट रवाना होंगे।