
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से जारी नई एडवाइजरी को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। जिसमें आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी संस्थान के साथ शेयर करने को लेकर आगाह किया गया था।
ये एक सामान्य गतिविधि : सरकार
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की लेटेस्ट एडवाइजरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। इसके गलत अर्थों में समझे जाने की संभावना को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। UIDAI ने आधार संख्या को शेयर करने की सामान्य प्रक्रियाओं के बारे में परामर्श देने के लिए ये प्रेस रिलीज जारी की थी। ये एक सामान्य गतिविधि है।
आधार पूरी तरह है सुरक्षित
सरकार ने आम लोगों को फिर से भरोसा दिलाया कि आधार से पहचान का इकोसिस्टम सुरक्षित है। कार्ड धारक की पहचान और निजता की सुरक्षा के लिए इसमें पर्याप्त सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
UIDAI ने आधार को लेकर क्या कहा था ?
UIDAI के बेंगलुरू क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल में एक नई आधार एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि लोगों को किसी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसकी जगह आप मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं।
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड ?
मास्क्ड आधार कार्ड में आपके 12 अंकों के न्यूमेरिक कोड की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है। मास्क्ड आधार में केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड को आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Rule Change: 1 जून से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर; जानें नए नियम