अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इस्तांबुल में महसूस हुए तेज झटके, मरमारा सागर में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से निकले बाहर 

तुर्की के इस्तांबुल में बुधवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के पास स्थित मरमारा सागर में था। तुर्की की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (AFAD) ने जानकारी दी कि अब तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके शहर और आसपास के कई इलाकों में महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

सिलिवरी के पास था भूकंप का केंद्र

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के तटीय इलाके सिलिवरी के पास था। यह इलाका पहले से ही भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भी भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि झटके जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर उत्पन्न हुए।

दो साल पहले तुर्की में भारी तबाही

गौरतलब है कि दो साल पहले तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस समय 22,765 लोगों की मौत हुई थी और 75,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। अकेले तुर्की में 20,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, जबकि 35,000 से अधिक घायल हुए थे। इस बार की तीव्रता भी अधिक रही, लेकिन राहत की बात है कि किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर सेलेब्स का भी फूटा गुस्सा, कहा- चुप नहीं बैठेंगे, अमिताभ बच्चन के ट्वीट का उड़ा मजाक

संबंधित खबरें...

Back to top button