
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को गुरुवार को दिल का दौड़ा पड़ा। उन्हें तत्काल हिमाचल प्रदेश से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ये जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हिमाचल प्रदेश में जस्टिस एमआर शाह को दिल का दौरा पड़ा, ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क में है।