अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पुतिन के बयान से नाराज हुए ट्रंप, कहा- सेकेंडरी टैरिफ लगाए जाएंगे, रूस से व्यापार करने वाले देशों को देना होगा दोगुना टैरिफ 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि वह उनसे नाराज हैं। ट्रंप ने कहा कि पुतिन द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की लीडरशिप पर सवाल उठाना उन्हें पसंद नहीं आया। दरअसल, पुतिन ने हाल ही में यूक्रेन में एक नई अस्थायी सरकार की मांग की थी ताकि जेलेंस्की को सत्ता से हटाया जा सके। इस पर ट्रंप ने कहा कि अगर यूक्रेन में नई लीडरशिप आती है, तो शांति समझौते में और ज्यादा देरी होगी।

रूस पर बढ़ेगा अमेरिकी दबाव

ट्रंप ने कहा कि वह रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई देश रूस से तेल खरीदता है, तो वह अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर पाएगा।

इसमें सेकेंडरी टैरिफ लागू किया जाएगा, जिसका मतलब है कि रूस से तेल या गैस खरीदने वाले देशों को भी अमेरिका के साथ व्यापार करने में परेशानी होगी। इन देशों को या तो अमेरिका से अपने कारोबारी रिश्ते खत्म करने होंगे या फिर दोगुना टैरिफ भरना होगा।

यूक्रेन में रूस का बढ़ता प्रभाव

रूस अब तक यूक्रेन के 20% हिस्से पर कब्जा कर चुका है। इसमें चार प्रमुख प्रांत—डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन शामिल हैं। इसके अलावा, कुर्स्क इलाके में रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच लगातार संघर्ष जारी है। बता दे कि हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच ब्लैक सी में सीजफायर पर सहमति बनी है, जिससे जहाजों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी। अमेरिका ने इस संबंध में दोनों देशों से अलग-अलग समझौते किए हैं।

ईरान को दी बमबारी की धमकी

ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अगर ईरान अमेरिका के साथ समझौता नहीं करता, तो उस पर बमबारी की जाएगी और सेकेंडरी टैरिफ लगाया जाएगा। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हाल ही में अमेरिका और रूस के बीच लंबी बातचीत हुई थी, जिसमें इन मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा खुलासा, कहा – तलाक के बाद महिला ने शादी का प्रस्ताव रखा, अपनी शादी पर कही ये बड़ी बात 

संबंधित खबरें...

Back to top button