अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमला : पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, कहा- भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने का दबाव बनाएं..

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुठभेड़ बढ़ती जा रही है। बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाक के पीएम शहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में जो हुआ, वो सही नहीं था। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।

इसके साथ मार्को रूबियो ने दोनों देशों से तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति स्थापित को लेकर मिलकर काम करने की अपील की। 

भारत पर भड़काऊ व्यवहार का आरोप

बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत पर उग्र और भड़काऊ व्यवहार का आरोप लगाया। इसके साथ शरीफ ने अमेरिका से अपील की कि भारत को जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाया जाए। आगे उन्होंने कहा कि ‘भारत के उकसाने वाले रवैये के चलते पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई प्रभावित हो सकती है। क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।’

भारत जवाबी कार्रवाई की मांग करने में सावधानी बरतें- रूबियो

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी दी कि अमेरिकी नेता मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक जताया और भारत के साथ एकजुटता दिखाई। रूबियो ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ है। हालांकि उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने और जवाबी कार्रवाई की मांग में सावधानी बरतनी चाहिए।

टैमी ब्रूस ने यह भी बताया कि रूबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से फोन पर बात की और 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने को कहा। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से इस हमले की जांच में सहयोग करने की अपील की। अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी पाकिस्तानी अधिकारियों से जांच में पूरा सहयोग देने का अनुरोध किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button