ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

IFFI 2023 : गोवा में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, ओटीटी अवार्ड की भी की गई शुरुआत

एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म और कल्चरल सेरेमनी में शुमार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के 54वें समारोह की शुरूआत आज से गोवा में होगी। यह फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर तक चलने वाला है। खास बात यह है कि इस साल सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार की शुरुआत की गई है। इस समारोह में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे अपना जलवा दिखाने वाले हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म के महाउत्सव से जुड़ी सारी डिटेल्स।

अनुराग ठाकुर करेंगे समारोह का उद्घाटन

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के 54वें संस्करण की शुरुआत आज 20 नबंवर से गोवा के पणजी में होने जा रही है। इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में करेंगे। उनके अलावा गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लै, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा भी समारोह में मौजूद रहेंगे। यह समारोह 20 से 28 नबंवर तक चलेगा।

ओटीटी अवॉर्ड की शुरुआत की गई

आईएफएफआई में इस बार ओटीटी अवार्ड की शुरुआत की गई है। इतिहास में पहली बार इफ्फी में वेब सीरिज की एंट्री हो रही है। इस फिल्म फेस्टिवल में 15 ओटीटी प्लेटफार्म से 10 अलग-अलग भाषाओं में 32 एंट्री हो चुकी हैं। जिसमें जीतने वाले को प्रमाणपत्र के साथ 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस कैटेगरी को इंक्लूड करने का उद्देश्य ओटीटी प्लेटफार्मों के क्रिएटर को रिच कटेंट के लिए इनकरेज करना और उन्हें रिस्पेकट देना है।

105 देशों से 2926 फिल्मों की हुई एंट्री

पिछले साल की तुलना में इस साल 3 गुना अधिक फिल्में आई हैं। फिल्मों के इस महा उत्सव में 270 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बार 105 देशों से 2926 फिल्मों की एंट्री हुई है। इन फिल्मों को 4 स्थानों – आईनॉक्स पंजिम, माक्विनेज पैलेस, आईनॉक्स पोरवोरिम, जेड स्क्वाय सम्राट अशोक में दिखाया जाएगा।

  • फिल्म फेस्टिवल समारोह की ओपनिंग कैचिंग डस्ट (Catching Dust) फिल्म से होगी। इस फिल्म को स्टुअर्ड गैट (Stuart Gatt) ने डायरेक्ट किया है।
  • इंटरनेशनल सेक्शन में 198 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें 13 वर्ल्ड प्रीमियर, 18 इंटरनेशनल प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 इंडियन प्रीमियर होंगी।
  • खास बात यह है कि, इस बार समारोह में 282 फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ‘भारतीय पैनोरमा’ सेक्शन में इंडिया की 25 फीचर फिल्में और 20 नॉन-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।
  • फीचर की ओपनिंग, मलयालम फिल्म “अट्टम” से होगी, और नॉन-फीचर में ओपनिंग फिल्म मणिपुर की “एंड्रो ड्रीम्स” है।

किसको मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड?

हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी एनएफडीसी के एमडी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म) पृथुल कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताई है। उन्होंने बताया कि इस साल का सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हॉलीवुड एक्टर और क्रिएटर माइकल डगलस को दिया जाएगा। उनके साथ उनकी वाइफ कैथरीन ज़ेटा-जोन्स भी इस समारोह में शामिल होंगी।

बॉलीवुड के ये सितारे होंगे शामिल

इस समारोह में सलमान खान, विद्या बालन, अनुपम खेर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदिति राव हैदरी, ए आर रहमान, समेत कई हस्तियां शामिल होंगी। समारोह की होस्टिंग एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना करेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा कई मास्टर क्लास भी होंगी जिसमें सनी देओल, रानी मुखर्जी, विजय सेतुपति समेत कई हस्तियां बातचीत करेंगी।

दुनिया के 14 सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है इफ्फी

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) दुनिया के 14 सबसे बड़े और प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है। इसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफआईएपीएफ) से मान्यता मिली है। यह एसोसिएशन इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म महोत्सवों का ऑपरेशन करती है। एफआईएपीएफ को कान, बर्लिन और वेनिस जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से मान्यता प्राप्त हैं।

समारोह की एंडिंग

समापन समारोह में आयुष्मान खुराना और प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं इफ्फी और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘फिल्म बाजार’ के 17वें संस्करण का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक मैरियट रिज़ॉर्ट में किया जाएगा।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh को अनुष्का और अथिया पर कमेंट करना पड़ा भारी, भड़के यूजर्स ने लगाई भज्जी की क्लास; कहा- माफी मांगो

संबंधित खबरें...

Back to top button