ताजा खबरव्यापार जगत

Instagram Down : घंटों डाउन रहा इंस्टाग्राम, 1.88 लाख यूजर्स ने की शिकायत; 4 दिन में दूसरा मामला

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम सोमवार सुबह दो घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा। दुनियाभर में हजारों लोगों के ऐप में पोस्ट दिखाई देने बंद हो गए, जिसके चलते लोगों ने इसकी शिकायत करनी शुरू की। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 4:16 बजे सबसे ज्यादा 1.88 लाख लोगों का ऐप डाउन रहा।

अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा सबसे ज्यादा प्रभाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी शिकायत भी कर रहे थे। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है। Downdetector.com के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। वहीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है।

वहीं इंस्टाग्राम ने सुबह 5:45 बजे ट्वीट करके जानकारी दी कि, तकनीकी खराबी के चलते इंस्टाग्राम डाउन हुआ था। इसे दूर कर लिया गया है और इंस्टाग्राम अब चल रहा है।

4 दिनों में दूसरी बार हुआ डाउन

चार दिनों में यह दूसरी बार है जब इंस्टाग्राम डाउन हुआ। इससे पहले 18 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स ने ऐप के न चलने की शिकायत की थी। हालांकि भारत में ये डाउन नहीं हुआ था। वहीं इससे पहले मार्च में भी इंस्टाग्राम पर एक्सेस करने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इंस्टाग्राम के करीब 23 करोड़ यूजर हैं।

ट्विटर को टक्कर देने लॉन्च होगा इंस्टा का नया ऐप

मेटा का सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नया माइक्रोब्लॉगिंग टेक्स्ट-बेस्ड ऐप लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून के आखिरी तक इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग कर रही है।

ये भी पढ़ें- Instagram Down: देश के बड़े शहरों में ठप हुई इंस्टाग्राम की सर्विस, यूजर्स का Twitter पर फूटा गुस्सा

संबंधित खबरें...

Back to top button