ताजा खबरव्यापार जगत

देश में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर छह माह के उच्चतम स्तर 5.2 % पर पहुंची, सांख्यकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन में मजबूती का सिलसिला जारी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 5.2% की वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि पिछले छह महीनों का उच्चतम स्तर है। अक्टूबर 2024 में यह वृद्धि 3.5% थी, जबकि पिछले साल नवंबर में यह मात्र 2.5% थी।

विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में विनिर्माण क्षेत्र में 5.8% की वृद्धि दर्ज की गई। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में केवल 1.3% था। विनिर्माण क्षेत्र की इस वृद्धि ने औद्योगिक उत्पादन में मुख्य योगदान दिया है।

खनन और बिजली उत्पादन में भी सुधार

खनन उत्पादन में नवंबर 2024 के दौरान 1.9% की वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार, बिजली उत्पादन में 4.4% की वृद्धि हुई, जो ऊर्जा क्षेत्र में सकारात्मक संकेत दे रही है। ये आंकड़े देश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक गतिविधियों में सुधार की ओर इशारा करते हैं।औद्योगिक उत्पादन की उपयोग-आधारित श्रेणियों में अधिकांश ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं की श्रेणी में गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर 2024 में 5.2% की वृद्धि, विशेषज्ञों के 5.8% वृद्धि के पूर्वानुमान से कम रही। बावजूद इसके, तीनों प्रमुख क्षेत्रों—विनिर्माण, खनन और बिजली—में मजबूती देखी गई।

अप्रैल-नवंबर अवधि में 4.1% की औसत वृद्धि

साल 2024 के अप्रैल से नवंबर की अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 4.1% की औसत वृद्धि दर्ज की गई। यह दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे स्थिरता और मजबूती की ओर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की पार्षद कमलेश कालरा से मुलाकात, कहा- घर में घुसकर हमला करना अस्वीकार्य, मामले में हो कठोर कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button