
इंदौर। सोमवार दोपहर गांधी नगर इलाके में दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त दोनों ही आरोपी वायरल वीडियो में चाकू चलाते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने भी पेश कर दिया है।
जानें पूरा मामला
डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, गांधी नगर इलाके में सोमवार दोपहर 3 से 4 बजे के लगभग 2 बदमाशों द्वारा इलाके में रहने वाले आयुष नामक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस द्वारा दो आरोपी कार्तिक और करण को गिरफ्तार किया गया है। दोनों का वर्ष 2021 में कोर्ट में एक केस चल रहा था, जिसके चलते मृतक आयुष पर गवाही न देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
सोमवार को दोनों ही आरोपियों ने मृतक आयुष को बातचीत करने के लिए बुलाया था। जिसके बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि करण और कार्तिक ने चाकू से आयुष पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्यों नहीं मिली पुलिस को जानकारी ?
घटना के तुरंत बाद मृतक आयुष को उसके दोस्तों द्वारा अरविंद अस्पताल ले जाया गया था, जिस कारण से पुलिस को इस घटना की जानकारी तुरंत नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो व साक्ष्य के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामले का रीक्रिएशन कराया जाएगा
पूरे मामले में पुलिस द्वारा घटना का रीक्रिएशन कराया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठे किए जाएंगे। जिससे की दोषी आरोपियों पर कठोर से कठोर सजा का कोर्ट ऐलान करे।
#इंदौर : गांधी नगर इलाके में दिनदहाड़े युवक की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार। #पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/8wnI8e4Qgm
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : गांधी नगर क्षेत्र में युवक की दिनदहाड़े हत्या, रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से किया हमला; देखें LIVE VIDEO