
इंदौर। शहर की बदनाम ड्रीम ओलंपिक शूटिंग रेंज के संचालक मोहसिन खान और उसके साथियों पर दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर क्राइम की लोकेशन रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बुधवार सुबह मोहसिन के भाई इमरान खान को खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
मोहसिन पर अब तक 5 एफआईआर दर्ज
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहसिन खान पर अब तक कुल 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से दो में छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप है, जबकि दो अन्य एफआईआर में दुष्कर्म और गैंगरेप के संगीन मामले शामिल हैं। पांचवीं एफआईआर में ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी का उल्लेख है, जिसमें रायफल खरीदने के नाम पर पैसे ऐंठे गए।
गैंगरेप में ट्रेनर जिम फैजान को बनाया सह-आरोपी
गैंगरेप के मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने एक घरेलू सहायिका युवती की शिकायत पर मोहसिन के भाई इमरान और जिम ट्रेनर फैजान को भी सह-आरोपी बनाया है। बुधवार को जब साइबर क्राइम टीम ने इमरान की लोकेशन खजराना इलाके में ट्रैक की, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मोबाइल से मिल सकते हैं और भी खुलासे
पुलिस ने मोहसिन खान से मोबाइल फोन जब्त कर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, फोन से अन्य पीड़िताओं से जुड़ी जानकारियां मिल सकती हैं। साथ ही मोहसिन के कथित वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच साइबर क्राइम टीम द्वारा की जा रही है। वहीं पुलिस की सख्त कार्रवाई से अन्य पीड़ितों को भी सामने आने का हौसला मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : शूटिंग कोच मोहसिन खान की पिटाई का वीडियो वायरल, मोबाइल में अश्लील कंटेंट और कोडवर्ड में मिले लड़कियों के नंबर