इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

नशे में धुत युवकों ने पुलिस से की धक्का-मुक्की, रीजनल पार्क में शराब पी कर मना रहे थे बर्थडे, वीडियो हो रहा वायरल

इंदौर के रीजनल पार्क में नशे में धुत कुछ युवक शोरगुल कर बर्थडे पार्टी बना रहे थे। सूचना मिलने पर बीट के जवान मौके पर पहुंचे तो युवकों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और फरार हो गए। पुलिस ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अभी तक किसी भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

रीजनल पार्क के स्टाफ ने किया पुलिसकर्मियों का बचाव

दरअसल ये घटना राजेन्द्र नगर के रीजनल पार्क की है। जहां कुछ लड़के बर्थडे पार्टी मनाने के बाद शराब पी रहे थे। सूचना मिलते ही बीट के दो जवान मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने युवकों को इसके लिए रोका तो युवक पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे और बाद में मारपीट करने लग गए। ये सब देख रीजनल पार्क के स्टाफ और अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों का बचाव किया।

मौके से भाग निकले युवक

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर थाने के बीट के जवानों ने एफआरवी को कॉल किया, लेकिन समय पर एफआरवी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे युवक मौके से भाग निकले। बाद में पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने की बात करते रहे। लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिल्हाल अब पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की बात कह रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button