इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : डेढ़ साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस को किया था चैलेंज- दम है तो पकड़ कर दिखा दो

हेमंत नागले, इंदौर। पुलिस ने डेढ़ साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने PSC की तैयारी कर रही छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। इसके साथ ही उसने पुलिस को चैलेंज किया था कि, दम है तो पकड़ कर दिखा दो।

क्या है पूरा मामला

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने अपने जोन में डिजिटल जनसुनवाई की शुरुआत की है। जिसमें कोई भी फरियादी थाने पहुंचकर सीधे डीसीपी से अपनी समस्या के लिए चर्चा कर सकता है। इसी क्रम में राऊ थाना क्षेत्र में डिजिटल जनसुनवाई के दौरान छात्रा ने डीसीपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। जिसके बाद अधिकारियों से जब जानकारी ली गई तो बताया गया कि डेढ़ वर्ष पूर्व PSC की छात्रा के साथ एक आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया था। लेकिन मामला काफी पुराना होने से आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। जिसके बाद डीसीपी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर टीम को एक्टिव किया और आरोपी को पकड़ने को कहा।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

डीसीपी जोन 01 आदित्य मिश्रा ने बताया कि, राऊ थाना क्षेत्र में PSC की तैयारी कर रही 25 वर्षीय एक छात्रा के साथ इलाके में रहने वाला एक आरोपी प्रिंस राजपूत निवासी उत्त रप्रदेश द्वारा उसे शादी का झांसा दिया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी प्रिंस इंदौर से फरार हो गया था, उसके मोबाइल नंबर और सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद थे। जिस कारण से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था। वहीं जब आरोपी के रिश्तेदारों से जानकारी ली जा रही थी तब वह सोशल मीडिया पर कई बार पुलिस को चैलेंज करके लिखता था कि दम है तो पकड़ कर दिखा दो। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की और उसके सभी तकनीकी साक्ष्य जुटाना चालू करे।

7 माह पहले उसने पंजाब से 1 सिम खरीदी थी। वो उसे भी बंद कर चुका था, जब इंदौर पुलिस को पंजाब का वह मोबाइल नंबर मिला तो जिस दुकान से वह सिम खरीदी गई थी इंदौर पुलिस चंडीगढ़ उस दुकान पहुंची और सिम खरीदने वाले की जानकारी जुटाई। जहां जानकारी मिलने के बाद उस सिम लेते समय जो अल्टरनेट मोबाइल नंबर दिया गया था उसे ट्रेस किया गया जो आरोपी के ही दोस्त का निकला।

फैक्ट्री में नौकरी करता था आरोपी का दोस्त

आरोपी के साथी का मोबाइल नंबर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के दोस्त की तलाश शुरू की जो चंडीगढ़ की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की तो मालूम पड़ा कि आरोपी कई दिनों से फैक्ट्री नहीं आ रहा है जहां पुलिस को शंका हुई कि वह और कहीं न फरार हो जाए। पुलिस द्वारा लगातार आरोपी को ट्रेस कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

इंदौर पुलिस ने पहचान बदलकर की जांच

इंदौर पुलिस को जहां प्रिंस राजपूत लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से चैलेंज कर रहा था वहीं डीसीपी द्वारा जब टीम चंडीगढ़ भेजी गई तो पहले ग्राहक बनकर मोबाइल सिम की दुकान से उन्होंने एक सिम खरीदी। जिसके बाद दुकानदार से दोस्ती बढ़ाकर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं प्रिंस का दोस्त जिस फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था उसके मोबाइल नंबर के आधार पर चंडीगढ़ की उस फैक्ट्री में जाकर पुलिस ने कहा कि उन्हें भी नौकरी चाहिए। जहां पर नौकरी देने वाले व्यक्ति से प्रिंस के बारे में जानकारी जुटाई उसे जो फोटो दिखाया तो वह प्रिंस को पहचान गए। जिसके बाद लगातार 15 दिनों तक रेकी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button