इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रंगपंचमी पर रंगों से सराबोर होगा इंदौर, निकलेगी ऐतिहासिक रंगारंग गेर, टैंकरों से होगी रंगों की बौछार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होली के पांचवें दिन मनाई जाने वाली ऐतिहासिक रंगपंचमी पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य गेर निकाली जाएगी। राजवाड़ा क्षेत्र रंगों से सराबोर होने की तैयारी में है, जब टैंकरों से रंग और पानी की बौछार की जाएगी और तोपों से गुलाल उड़ाया जाएगा। इस रंगारंग उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कालीचरण महाराज सहित कई देशी-विदेशी मेहमान शामिल होंगे।

रंगों में डूबने को तैयार ऐतिहासिक गेर

राजवाड़ा क्षेत्र के टोरी कॉर्नर से सुबह 10:30 बजे गेर निकालने का सिलसिला शुरू होगा। पूरा इलाका रंगों से सराबोर हो जाएगा। 75 साल से चले आ रहे इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा के साथ झांकियां भी शामिल होंगी। इस दौरान ब्रज की लट्ठमार होली, रासरंग और श्रीकृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

370 छतों की बुकिंग, लाखों की भीड़ की उम्मीद

हर साल की तरह इस बार भी इंदौर की विश्व प्रसिद्ध रंगपंचमी गेर 19 मार्च 2025 को निकाली जाएगी। यह आयोजन पूरे तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर फैला होगा और इसे देखने के लिए हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। इस आयोजन के लिए 370 छतों की एडवांस बुकिंग की गई है, जिसमें प्रति व्यक्ति 100 रुपए का शुल्क लिया गया है।

सीएम दोपहर 12 बजे पहुंच सकते हैं इंदौर

इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संत कालीचरण महाराज सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। सीएम दोपहर 12 बजे इंदौर पहुंच सकते हैं और राजवाड़ा क्षेत्र में इस रंगारंग आयोजन का आनंद ले सकते हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गेर को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे मार्ग को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को बनाया गया है। साथ ही, एसडीएम को भी अलग-अलग ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय पूरे कानून-व्यवस्था के समन्वयक होंगे। इसके अलावा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जाएगी।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से अपील की है कि वे गेर में अनुशासन बनाए रखें और इस पारंपरिक उत्सव का भरपूर आनंद लें।

होलकर राजवंश से चली आ रही परंपरा

इंदौर में रंगपंचमी के दिन गेर निकालने की परंपरा होलकर राजवंश के समय से चली आ रही है। कहा जाता है कि उस समय राजघराने के लोग आम जनता के साथ होली खेलने के लिए निकलते थे और इस परंपरा को समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर मनाया जाता था। यह परंपरा अब भी उसी उत्साह और धूमधाम से जीवंत बनी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button