इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : ईद की तैयारियां जोरों पर, लोगों की चहल-पहल से बाजार हुआ गुलजार, सेवइयों और मिठाइयों की मांग में भारी इजाफा

इंदौर। रमजान के पाक महीने के समापन के साथ ही ईद की तैयारियां जोरों पर हैं। रोजों के बाद ईद का त्यौहार खुशियों और भाईचारे का संदेश लेकर आता है और इंदौर में इसकी रौनक देखने लायक है। शहर के प्रमुख बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है और हर तरफ उत्साह का माहौल है। शनिवार को बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

बाजारों में रौनक, खरीदारों की भीड़

ईद के मौके पर इंदौर के प्रमुख बाजार, खासकर मुंबई बाजार, सरवटे बाजार, जेल रोड और मालवा मिल इलाका खरीदारों से गुलजार हैं। कपड़ों, जूतों, इत्र, टोपी और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। रात के समय भी बाजारों में रौनक बनी हुई है और लोगों की चहल-पहल से त्योहार का उल्लास झलक रहा है।

सेवइयों और मिठाइयों की बढ़ी मांग

ईद का जश्न सेवइयों और खास पकवानों के बिना अधूरा रहता है। इंदौर के बाजारों में इस समय सेवइयों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें कोलकाता सेवइयां, रोस्टेड सेवइयां और स्पेशल दूध सेवइयां प्रमुख हैं। इसके अलावा, फिरनी, शीर खुरमा और तरह-तरह की मिठाइयों की मांग भी बढ़ गई है। मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने परिवार व दोस्तों के लिए विशेष तौर पर मिठाइयां खरीद रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

त्योहार के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। प्रमुख बाजारों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।

क्या कहते हैं व्यापारी

मुंबई बाजार में किराना स्टोर चलाने वाले मुख्तियार हुसैन ताहिर का कहना है, “ईद के समय बाजारों में खासा उत्साह रहता है। इस साल भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। सेवइयों और सूखे मेवों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। त्योहार को लेकर व्यापारियों में भी खुशी है।”

(इंदौर से सादिक हुसैन अब्बासी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- एसटीएफ ने किया मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया का एनकाउंटर, 2.5 लाख का था इनामी, 23 मुकदमे थे दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button