
इंदौर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत परदेशीपुरा पुलिस ने 6 ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुख्यात ड्रग्स तस्कर गुलशन यादव के नेटवर्क से जुड़े हुए थे।
लग्जरी स्कॉर्पियो से सप्लाई होती थी ड्रग्स
कुछ दिनों पहले पुलिस ने गुलशन यादव को गिरफ्तार किया था, जो लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करता था। इस मामले में आगे जांच के दौरान पुलिस को कई और ड्रग्स पेडलरों की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी अब की गई है।
आरोपियों से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गुलशन यादव के जरिए सप्लाई किए गए ड्रग्स की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशेड़ियों तक पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि ड्रग्स सप्लाई के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
अब तक सैकड़ों गिरफ्तारियां
इंदौर पुलिस लंबे समय से ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है। इस मुहिम में अब तक सैकड़ों ड्रग्स डीलर्स और नशाखोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लग रही है।
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज
इंदौर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई शहर को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम है। पुलिस की सख्ती से नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान और तेज होने की संभावना है, जिससे इंदौर में ड्रग्स नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।