
इंदौर एक बार फिर अपने पति की प्रेम कहानी से परेशान होकर एक पत्नी ने आत्महत्या कर ली। अपनी जान देने से पहले महिला ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपने पति की प्रेमिका का नाम लिखकर पत्नी ने यह भी लिख दिया कि मेरी मौत की जिम्मेदारी यही है। पूरी प्रेम कहानी सामने आने के बाद पुलिस द्वारा पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार करके आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
घर में फांसी लगाकर दी जान
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली कविता पाटिल (40) द्वारा थाना क्षेत्र के सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पहले कविता ने अपने उल्टे हाथ पर सुसाइड नोट लिखा और उसमें अपने पति पंकज पाटिल और उसकी महिला मित्र नम्रता का नाम लिखा। दोनों के गहरे संबंध भी लिखकर उसने यह बताया कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
#इंदौर : पति की प्रेम कहानी से परेशान होकर महिला ने हाथ पर #सुसाइड_नोट लिखकर लगा ली फांसी, दे दी अपनी जान, #तेजाजी_नगर_थाना क्षेत्र की घटना, पति और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज, देखें #VIDEO #Indore #Suicide @CP_INDORE… pic.twitter.com/ugd8bWT6ez
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2024
पति और प्रेमिका को किया गिरफ्तार
नम्रता न्यूट्रिशन डाइटिशियन का काम करती है। पति पंकज पाटिल पीथमपुर की किसी फैक्ट्री में निजी कार्य करता है। वहीं कविता ने जिस वक्त यह आत्महत्या का कदम उठाया उस समय वह घर में अकेली थी। कविता की शादी कुछ साल पहले ही इंदौर के रहने वाले पंकज पाटिल से हुई थी। कविता की दो बेटियां भी है। घटना के समय उसकी एक बेटी स्कूल गई हुई थी और पति भी घर के काम से बाहर गया था। घटना के बाद आरोपी पति पंकज और उसकी प्रेमिका नम्रता को धारा 306 के अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- हरदा के बाद इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 मजदूर झुलसे, बिना अनुमति के संचालित हो रही थी फैक्ट्री
2 Comments