इंदौर। शहर के रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रॉसिंग इन दिनों युवाओं के लिए पब्लिसिटी पाने का जबरदस्त जरिया बन गई है। यहां चार दिन पहले एक मॉडल ने डांसिंग गर्ल के रूप में खूब वाहवाही बटोरी। इसके बाद इसी चौराहे की जेब्रा क्रॉसिंग पर एक युवक का स्टंट भी काफी वायरल हो रहा है। श्रेया के बाद आए युवक के वीडियो में वह रसोमा चौराहे पर स्टंट और जम्पिंग कर रहा है। उसने कुछ मूव्स भी करके दिखाए हैं। चौराहे पर जम्पिंग करते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच की बात कह रही है। एक ही चौराहे से जुड़ा लगातार दूसरा वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं।
इधर, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि युवक का स्टंट करता हुआ वीडियो 16 सितंबर को सामने आया है, लेकिन इसे पहले ही बना लिया गया होगा। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि दोनों वीडियो एक ही दिन में बनाए गए हैं। पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक की भी तलाश तेज कर दी है। विजय नगर थाने में युवक के खिलाफ भी धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि वीडियो वायरल करने वाली मॉडल श्रेया कालरा के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मॉडल ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसने नियमों का उल्लंघन नहीं किया। मास्क पहनकर सिग्नल रेड होने पर ही डांस किया था। तो वहीं पुलिस का कहना है, मॉडल ने कार की छत पर भी चढ़कर डांस किया था। इसकी वजह से ट्रैफिक रुका रहा।