
इंदौर। शहर में बुधवार को नगर निगम द्वारा गायों के बड़े को हटाने के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं और निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी। अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता डॉ. अमीनुल सूरी के एक विवादित बयान ने इस मामले को और गर्मा दिया है, जिसमें उन्होंने बजरंग दल को “आतंकी संगठन” बताया है।
क्या है मामला
दरअसल, बुधवार को नगर निगम के रिमूवल विभाग द्वारा सूर्य देव नगर और दत्त नगर में दो अवैध गौशालाओं को हटाने के साथ गौशालाओं के 35 गोवंश को दूसरी गौशाला भेजा जा रहा था। कार्रवाई के बीच बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोवंश छुड़ाने का प्रयास किया, जिसके दौरान झड़प हुई। झड़प में नगर निगम के तीन कर्मचारी घायल हो गए और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने निगम की चार गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
कांग्रेस नेता ने कहा- अब कोई संशय नहीं…
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता डॉ. अमीनुल सूरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “अब कोई संशय नहीं है कि बजरंगदल एक आतंकी संगठन है”। इस पोस्ट के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कांग्रेस को इस तरह का पोस्ट करने का कोई अधिकार नहीं है कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में जाकर और इसके बाद इस तरह की बातें करें।
पुलिस कमिश्नर पर उठाए सवाल
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमीनुल सूरी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने बजरंग दल को शहर में सामाजिक और धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार दिया है। इस शहर में कौन कैसे कपड़े पहनेगा, कौन युवती किस वर्ग के युवक के साथ घूमेगी, लव जिहाद पर फैसला लेने का अधिकार बजरंग दल को दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ निगम कर्मचारियों पर हमला हुआ है। उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और इसे “राक्षस और खून पिपासुओं का संगठन” कहा। सूरी ने पुलिस प्रशासन और पुलिस कमिश्नर पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि एफआईआर दर्ज करने में 14 घंटे की देरी क्यों हुई।
बजरंग दल की प्रतिक्रिया
बजरंग दल के जिला प्रमुख प्रवीण दवेकर ने कांग्रेस नेता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है, जो हिंदू धर्म स्थलों और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर काम करता है।” उन्होंने कहा कि यदि बजरंग दल आतंकी संगठन होता, तो सरकार इस पर पहले ही प्रतिबंध लगा देती। दवेकर ने कहा कि बजरंग दल डॉ. अमीनुल सूरी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराएगा।
बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा पुलिस ने घायल निगम कर्मचारियों की शिकायत पर बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के साथ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, बजरंग दल ने भी निगम कर्मचारियों के खिलाफ राजेंद्र नगर और अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराने का आवेदन दिया है।
महापौर ने कहा- ऐसे बयान देने का कांग्रेस को कोई अधिकार नहीं
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कांग्रेस को इस तरह के बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने बजरंग दल और कांग्रेस नेताओं दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि निगम के कर्मचारी सड़क पर आवारा पशुओं को हटाने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। निगम की गाड़ियों में तोड़फोड़ और कर्मचारियों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है।