इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में मेट्रो कर्मचारी ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। गांधी नगर क्षेत्र में मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े एक कर्मचारी द्वारा देशविरोधी नारे लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद जावेद पिता किताब अंसारी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो में दिखा देशविरोधी रवैया

यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक किचन में नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाता है, जबकि दूसरा कहता है, ‘भारत को एक रात में साफ कर देंगे।’ इसके बाद दोनों युवक हंसने लगते हैं।

तीसरा व्यक्ति इस घटना का वीडियो बना रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया और मामला श्री राजपूत करणी सेना की जानकारी में आया।

करणी सेना ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दिग्विजय सिंह ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें कहा गया कि जावेद ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और देश विरोधी नारे लगाए। करणी सेना को जब जानकारी मिली कि आरोपी युवक जावेद गांधी नगर स्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप में मौजूद है, तो संगठन के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

FIR दर्ज, अन्य आरोपी फरार

गांधी नगर थाना पुलिस ने करणी सेना की शिकायत पर आरोपी जावेद और उसके साथी के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, जावेद यूआरसी कंपनी के कैंप में कार्यरत था, जो मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है। फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर जताया विरोध, राजभवन के बाहर दिया धरना, बोलें- मंत्री विजय शाह इस्तीफा दें

संबंधित खबरें...

Back to top button