इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, तुलादान के लिए खजराना गणेश मंदिर जा रहे थे

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र में मामा-भांजे की मंदिर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मामा-भांजे अपने परिवार के एक सदस्य के तुलादान के लिए खजराना गणेश मंदिर पहुंच रहे थे, लेकिन जल्दबाजी में मंदिर से पहले एक कंटेनर से टकरा गए और दोनों की ही सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाए गए। वहीं, कंटेनर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।

खजराना थाना जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक मामा ईश्वर परमार और उनका भांजा हर्ष चौहान उम्र 12 वर्ष अपने परिवार के एक सदस्य के तुलादान समारोह में शामिल होने खजराना मंदिर जा रहे थे। वहीं, खजराना मंदिर जाने से पहले तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने दोनों को ही टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद राहगीरों द्वारा तुरंत कंटेनर संचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। वहीं, पुलिस द्वारा कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- खंडवा आए उज्जैन के आयकर अधिकारी तीन दिन से लापता, थाने में गुमशुदगी दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button