
इंदौर। सोमवार दोपहर लसूड़िया मोरी क्षेत्र में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। गोदाम में बड़ी मात्रा में लकड़ी और टेंट का सामान रखा था, जिससे आग तेजी से फैल गई।
कैसे लगी आग
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार, आग दोपहर करीब 12 बजे लगी। टेंट हाउस के गोदाम में लकड़ी, कपड़ा और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी थी, जिससे आग तेजी से भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोदाम के पिछले हिस्से में पहले धुआं उठा, जिसे कर्मचारियों ने देखा। उन्होंने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि फायर ब्रिगेड को सूचना देनी पड़ी।
कई किमी दूर तक दिखा काला धुआं
आग लगने के बाद घने काले धुएं के गुबार कई किमी दूर से नजर आने लगे। टेंट और लकड़ी के जलने से धुआं तेजी से फैला, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, गोदाम खुले क्षेत्र में था, जिससे आग को फैलने से रोकने में मदद मिली। हालांकि, गोदाम में भारी मात्रा में कपड़े और लकड़ी होने के कारण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में समय लग रहा है।
आसपास के गोदामों को बचाने की कोशिश
लसूड़िया क्षेत्र में सज्जन टेंट हाउस का एक बड़ा गोदाम है, जहां यह आग लगी। इस क्षेत्र में अन्य टेंट हाउस के गोदाम भी हैं, जिससे आग के फैलने का खतरा था। आग की लपटें देख अन्य गोदाम मालिकों ने तुरंत अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। आग के कारण गोदाम के पास मौजूद दो पेड़ भी जलकर राख हो गए।
2 Comments