इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मूसाखेड़ी में गैस रिफिलिंग के दौरान धमाका, दो लोग गंभीर घायल, इलाके में दहशत

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके में शनिवार को गैस रिफलिंग के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

गैस रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा

थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि दिशा बर्तन भंडार में गैस रिफिलिंग के दौरान विस्फोट हुआ, जिससे दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पहले भी हो चुकी है घटना, रहवासियों में आक्रोश

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दुकान पर रोजाना 40-50 गैस टंकियां भरी जाती हैं, जिससे आसपास के रहवासियों की जान को खतरा रहता है। पूर्व में भी यहां विस्फोट हो चुका है, जिससे रहवासियों में नाराजगी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button