
इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए विवाद मामले में अब एक युवक ने दम तोड़ दिया। दरअसल, 25 जून की रात को एक ही परिवार के दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ से हुए पथराव में कुछ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं अब पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी मंजू यादव के अनुसार सदर बाजार थाना क्षेत्र के अहिल्या पलटन इलाके में रहने वाला एक पक्ष गजानंद भूरिया और उसके परिवार के अन्य साथियों द्वारा दूसरे पक्ष विजय पुरिया व उनके साथियों पर हथियारों और पत्थरों से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत कराया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों ही पक्ष का प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते यह एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए थे। बुधवार (28 जून) देर रात मामले में गजानंद भूरिया की मौत हो गई है।
#इंदौर : #सदर_बाजार_थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में मामूली विवाद पर हुआ पथराव, इलाके में फैली सनसनी, #पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर दर्ज किया मामला, देर रात 2:00 बजे की घटना, देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/erBdheCypk
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2023
अति संवेदनशील इलाका
इंदौर के कुछ इलाके अति संवेदनशील इलाकों में आते हैं, जिसमें सदर बाजार, खजराना, आजाद नगर शामिल हैं, ये ऐसे इलाके जहां पर वर्ग विशेष समुदाय के अधिक लोग रहते हैं। इस तरह की घटना होने के बाद पुलिस की चिंताएं बढ़ जाती है, क्योंकि यदि पथराव या अन्य घटनाएं होती है तो पुलिस को मामले में गंभीर रहना पड़ता है।
(इनपुट-हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- Indore : प्रॉपर्टी को लेकर विवाद एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर किया मामला दर्ज, देखें VIDEO