
देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीत 24 घंटे में कोरोना के 7,946 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 37 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 9,828 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 62,748 हो गई है। वहीं नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. एन के अरोड़ा ने सभी को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 7,946
कुल मामले: 4,44,36,339
एक्टिव केस: 62,748
कुल रिकवरी: 4,38,45,680
कुल मृत्यु: 5,27,911
कुल वैक्सीनेशन: 2,12,52,83,259
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.14 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.67 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.57% है।
बुधवार को देश में कोरोना के 7,231 नए केस मिले थे और एक्टिव केस घटकर 64,667 रह गए थे। इससे पहले मंगलवार को 5,439 नए केस मिले थे और सक्रिय केस 65,732 थे।
नई मौतों में कहां कितनी
केरल की पुरानी 12 मौतों को अलग कर दें तो बीते 24 घंटों में 25 मौतें हुई हैं। इनमें से महाराष्ट्र में पांच, गुजरात और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, दिल्ली, कर्नाटक, मिजोरम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, ओडिशा, पुडुचेरी और पंजाब के एक-एक व्यक्ति मौत शामिल है।
ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के 7,231 नए केस मिले, सिर्फ 20 फीसदी लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज
स्वास्थ्य के लिए बीमा का काम करेगी बूस्टर डोज
कोविड पर काम करने वाली संस्था नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. एन के अरोड़ा ने बुधवार को सभी को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। उनके मुताबिक, वायरस अभी अपने ट्रांसमिशन फेज से गुजर रहा है। उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी से बूस्टर डोज लेने का निवेदन करता हूं क्योंकि छह से आठ माह के बाद हमारे शरीर से एंटीबॉडी कम होने लगती है। बूस्टर डोज भविष्य में हमारे स्वास्थ्य के लिए बीमा का काम करेगी।