इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : एमवाय अस्पताल में नवजात का शव बरामद, महिला ने टॉयलेट में छिपाकर छोड़ा और फरार

इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में सोमवार तड़के एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में मिले शव को एक अज्ञात महिला ने छिपाकर रखा और वहां से भाग गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

सुबह करीब 6 बजे अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित इमरजेंसी यूनिट के पास एक महिला टॉयलेट में गई थी। कुछ देर बाद सिक्योरिटी स्टाफ को वहां नवजात का शव मिला। चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला ने यह काम इतनी सफाई से किया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। अस्पताल प्रशासन और पुलिस अब CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि महिला की पहचान की जा सके।

बाहर से लाई थी नवजात का शव

अस्पताल स्टाफ और पुलिस को शक है कि नवजात शिशु को अस्पताल में जन्म नहीं दिया गया, बल्कि महिला कहीं बाहर से उसका शव लेकर आई थी। दरअसल, एमवाय अस्पताल में अब डिलीवरी नहीं होती, क्योंकि इसके लिए एमटीएच अस्पताल की नई इमारत बनाई गई है, जहां सभी प्रसव कराए जाते हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, आरोपी महिला की तलाश जारी

पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल, महिला की तलाश के लिए अस्पताल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवजात शिशु को इस तरह से छोड़कर जाना एक गंभीर सामाजिक समस्या को दर्शाता है। यह घटना माता-पिता की मानसिक स्थिति और समाज में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता की ओर इशारा करती है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि दोषी महिला को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और उसके पीछे की मंशा का पता लगाया जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button