
इंदौर के हीरानगर इलाके में एक महिला बीमा एजेंट के साथ 8 सालों तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले दोस्ती की, फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और जब महिला ने विरोध किया तो उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा। आखिरकार, महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीमा करवाने के बहाने की थी दोस्ती, फिर शुरू हुआ शोषण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 8 साल पहले आरोपी हेमंत ने उससे लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी थी। इस दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद हेमंत ने मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए।
बातचीत बंद की तो धमकी देकर किया दुष्कर्म
शुरुआती दोस्ती के बाद जब महिला ने हेमंत से दूरी बनानी चाही और बातचीत बंद कर दी, तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक, हेमंत ने जबरन संबंध बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
डर और धमकी के साये में रही महिला, अब दर्ज कराई शिकायत
आठ साल तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलने के बाद महिला ने पुलिस का सहारा लिया। उसने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
हीरानगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी हेमंत के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।