इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : डॉक्टर से 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई

इंदौर में एक डॉक्टर को शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए डॉक्टर के संपर्क में आए और उन्हें ‘वेब बुल’ नामक वेबसाइट पर ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया। शुरुआती मुनाफे के झांसे में आकर डॉक्टर ने 1 करोड़ रुपए तक का निवेश कर दिया, लेकिन जब उन्होंने राशि निकालनी चाही तो ठगी का खुलासा हुआ।

व्हाट्सएप के जरिए हुआ संपर्क, शुरू हुआ ठगी का खेल

क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराते हुए फरियादी डॉक्टर ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी व्हाट्सएप पर एक युवती से बातचीत हुई, जिसने उन्हें शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। युवती ने उन्हें ‘वेब बुल’ नाम की एक वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए कहा, जहां शुरुआती निवेश के बाद उन्हें दो बार ट्रेडिंग में लाभ भी मिला। इससे डॉक्टर को भरोसा हो गया कि प्लेटफॉर्म असली है और उन्होंने निवेश बढ़ा दिया।

मुनाफे का झांसा देकर 3 करोड़ रुपए ठगे

शुरुआत में लाभ दिखाने के बाद आरोपियों ने असली जाल बिछाया और डॉक्टर को बार-बार अधिक पैसे लगाने के लिए उकसाते रहे। जब निवेश की राशि 1 करोड़ तक पहुंच गई और डॉक्टर ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें वेबसाइट से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जब उन्होंने वहां दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया, तो अलग-अलग बहाने बनाकर उनसे और पैसे मांगे गए।

देखें VIDEO…

आरोपियों ने ‘इंटरनेशनल सिक्योरिटी टैक्स’, ‘सरकारी शुल्क’, ‘रजिस्ट्रेशन चार्ज’ जैसे फर्जी बहाने बनाकर डॉक्टर से करीब 3 करोड़ रुपए तक की ठगी कर ली। ये रकम 103 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी।

क्राइम ब्रांच ने 7 आरोपियों को पकड़ा, खातों को फ्रीज किया

पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस ऑनलाइन ठगी गैंग के लिए काम कर रहे थे। जांच में सामने आया कि ठगों ने कई बैंक खातों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके रुपए ट्रांसफर किए थे। क्राइम ब्रांच ने इन सभी खातों को फ्रीज करवा दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी

यह मामला ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरों को उजागर करता है। क्राइम ब्रांच ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान वेबसाइट्स पर निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज के झांसे में न आएं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि ठगी के शिकार अन्य लोगों को भी न्याय मिल सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button