
इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। 11 मई को शादी के बाद कपल 20 मई को हनीमून पर शिलांग पहुंचा था। 23 मई को डबल डेकर ब्रिज घूमने निकले दोनों, लौटते वक्त रास्ते में लापता हो गए।
एक्टिवा स्कूटी ओरसा हिल्स के पास मिली, जबकि कपल के बैग 30 किमी दूर एक होटल में बरामद हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि लोकल पुलिस ढीले रवैए से सर्च कर रही हैं। वहां की पुलिस लोकल रहवासियों से सख्ती से पूछताछ नहीं कर पा रही हैं। अब परिजन सिर्फ स्पेशल डॉग स्क्वॉड के भरोसे हैं।
आखिरी बार सोनम ने मां से की थी बात
जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने स्थानीय पुलिस की मदद से डबल डेकर क्षेत्र में करीब 3000 सीढ़ियों नीचे तक खोजबीन की। प्राइवेट ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं रहा। जहां स्कूटी मिली उस क्षेत्र को अपराध प्रभावित बताया जा रहा है। अंदेशा है कि कपल ने लौटते वक्त शॉर्टकट लिया और इसी दौरान कुछ अनहोनी हुई है। परिजन विपिन के मुताबिक राजा और सोनम ने आखिरी बार सोनम की मां से दोपहर करीब 1.30 बजे बात की थी और बताया था कि हमने डबल डेकर लिविंग रुट ब्रिज की 3 हजार सीढ़ियां नीचे उतरे थे। घूमने के बाद आधे रास्ते तक लौट आए हैं और पहाड़ी वादियों में हैं। यहां से होटल जाएंगे। इसके बाद दोनों के मोबाइल बंद हो गए। परिजनों और पुलिस को आशंका है कि दोनों किसी संकट में हैं।
होटल में मिले बैग, लेकिन रात में नहीं लौटे
लापता स्थल से करीब 30 किमी दूर एक होटल में दोनों के बैग जरूर मिले हैं। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि कपल थोड़ी देर के लिए होटल आए थे, लेकिन भीड़ के कारण बैग काउंटर पर रखकर वापस चले गए। वे रात को होटल नहीं लौटे। इन बैगों को पुलिस ने क्राइम सीन मानकर सुरक्षित कर लिया है। परिजनों के मुताबिक जिस होटल मै बैग मिले हैं, वहां के संचालक का कहना है कि दंपती सिर्फ बैग रखकर अगले दिन वापस आकर ले जाने की बात कहकर निकले थे। यह बात हमें हजम नहीं हुई। संभवत वहां के लोकल रहवासियों ने षड्यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया है। वहां पुलिस के पास हथियार नहीं है, लेकिन रहवासियों के पास है जिसके चलते पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं कर पा रही है।
स्पेशल डॉग स्क्वॉड और 35 सदस्यीय टीम मैदान में
बुधवार को डॉग स्क्वॉड बैग की गंध के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू करेगा। एसडीआरएफ और पुलिस की 35 सदस्यीय टीम ओरसा हिल्स, डबल डेकर ब्रिज और आसपास की खाई-पहाड़ियों में तलाश में जुटेगी।

राजनीतिक स्तर पर हलचल, सिंधिया और मुख्यमंत्री एक्टिव
मामला अब राजनीतिक स्तर तक पहुंच गया है। सांसद शंकर लालवानी शिलांग पहुंचे हैं और डीजीपी से बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मेघालय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि मेघालय पुलिस की तलाशी में गंभीरता की कमी है। जहां तेजी से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए थे, वहां ढील दिखाई जा रही है। अब सभी की निगाहें डॉग स्क्वॉड की रिपोर्ट और सर्च ऑपरेशन पर टिकी हैं।