इंदौर। 28 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर सीजन में इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर एयरपोर्ट से तीन नई उड़ानें शुरू होने की घोषणा की है। ये उड़ानें पुणे, जयपुर और चेन्नई के लिए होंगी। कंपनी पहले से ही इन शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब इन शहरों के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जा रही हैं।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा, व्यापार भी बढ़ेगा
इंडिगो की ये नई उड़ानें यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक होंगी और इंदौर से पुणे, जयपुर और चेन्नई के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इससे व्यावसायिक और व्यक्तिगत यात्रा में सुविधा होगी।
इंदौर-चेन्नई उड़ान का शेड्यूल
चेन्नई उड़ान का संचालन कंपनी सोमवार बुधवार और शुक्रवार को होगा। उड़ान संख्या 6 ई 995 दोपहर में 3.40 पर इंदौर से उड़ान भर शाम 5.45 पर चेन्नई पहुंचेगी। जबकि चेन्नई से उड़ान सुबह 9.15 पर उड़ान भर के 11.25 इंदौर आएगी।
इंदौर-जयपुर उड़ान का शेड्यूल
उड़ान संख्या 6 ई 7154 जयपुर से सुबह 11.20 पर उड़ान भर 12.50 पर इंदौर पहुंचगी। जबकि वापसो में उड़ान शाम 4.10 को इंदौर जाएगी और 5.30 पर जयपुर पहुंचेगी।