ताजा खबरराष्ट्रीय

Indian Railway Alert : रेलवे ने रद्द की छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें, 16 अगस्त से 24 दिन तक नहीं चलेंगी; यात्रियों को होगी परेशानी

CG Train Cancelled Updateछत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अगले महीने तक प्रभावित रहेंगी। बिलासपुर रेलवे जोन के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगड़ा यार्ड में आधुनिकीकरण कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान 16 ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला गया है और कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में ही शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर, NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 सितंबर से 10 सितंबर तक NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 अगस्त से 9 सितंबर तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 अगस्त और 12 सितंबर को 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 सितंबर को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 सितंबर को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 सितंबर को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यात्रियों को नहीं दी गई वैकल्पिक सुविधा

रेलवे के इस फैसले से महीनों पहले टिकट बुक करा चुके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे की ओर से किसी भी तरह की वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था नहीं की गई है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेन की स्थिति की जानकारी ले लें।

बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

ये ट्रेन 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, ईब होकर चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस

ये ट्रेन 26, 28, 30 अगस्त और 1, 8, 9 सितंबर को ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी, कटक होकर चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/बीच में रद्द होने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

23, 25 अगस्त से 1, 8, 9 सितंबर तक राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

  • गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस

24, 26 अगस्त से 2, 9, 10 सितंबर तक दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।

किन यात्रियों को होगी ज्यादा दिक्कत

बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को इस ट्रैफिक ब्लॉक का ज्यादा असर झेलना पड़ेगा। उन्हें यात्रा से पहले ट्रेनों के रूट और समय की जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

  • 24 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चलेगी।
  • 26 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को CSMT से चलने वाली 12261 CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 28 और 30 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 30 अगस्त को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 1 सितंबर को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button