ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस की बैठक में हुआ फैसला

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर मंगलवार को बैठक देर रात तक चली। इस बैठक में शामिल सभी नेताओं ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की बात कही। इसके साथ ही उन्हें विपक्ष का नेता बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को पत्र भी लिखा गया है। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने पर चर्चा हुई है और इसके लिए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि को पत्र भी लिख दिया गया है।

स्पीकर चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस का व्हिप जारी

इधर, बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है। दोनों दलों ने अपने सांसदों को वोटिंग के दौरान लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए ने एक बार फिर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, इधर इंडिया गठबंधन ने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार तय किया है। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदन में बुधवार को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें –Parliament Session 2024 : शपथ के बाद ओवैसी ने कहा- ‘जय फिलिस्तीन’, लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव कल, ओम बिरला और के. सुरेश के बीच मुकाबला

संबंधित खबरें...

Back to top button