इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : किराए पर गाड़ी लेकर फरार होने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी ने कंट्रोल रूम को दी सूचना- जिस गाड़ी को ढूंढ रहें है वह भोपाल में है

हेमंत नागले, इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने किराए पर गाड़ी लेकर फरार होने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले 7 गाड़ियां बरामद की थीं, जिसके बाद अब भोपाल से भी 5 गाड़ियां बरामद की गईं हैं। ऐसे में अब तक कुल 12 गाड़ियां पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी हैं। इनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

गिरोह का मुख्य सरगना अब भी फरार

पुलिस द्वारा किराए पर लेकर फरार होने वाले कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य के पास और भी ऐसी गाड़ियां बरामद हो सकती हैं जो कि किराए पर लेकर गाड़ियों को फरार हो जाते थे। आसपास के जिलों में भी इस तरह की गैंग द्वारा किए गए घटनाक्रम का खुलासा होने की उम्मीद है। सेल्फ ड्राइव के लिए गाड़ियां किराए से लेते हैं और उसे लेकर शहर के बाहर फरार हो जाते हैं। फिलहाल गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भोपाल कंट्रोल रूम को सूचना देकर हो गए फरार

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि, फरियादी लगातार विजय नगर थाने पर आ रहे हैं और किराए पर दी हुई गाड़ियों के बने हुए एग्रीमेंट भी पुलिस को दिखा रहे हैं। पुलिस द्वारा अब इंदौर से किराए पर लेकर बाहर बेचने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है।

पुलिस द्वारा पहले 7 गाड़ियों को बरामद किया गया था। विजय नगर पुलिस की टीम को भोपाल और ग्वालियर गाड़ियों की बरामदगी के लिए भेजा गया है। आरोपियों को गिरोह के सदस्य को यह सूचना मिल गई थी कि इंदौर पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही है। गिरोह के 1 सदस्य द्वारा भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम पर यह सूचना दी गई कि इंदौर पुलिस जिस गाड़ी को ढूंढ रही है वह भोपाल के इस इलाके में खड़ी हुई है। जहां पर जब पुलिस के जवान पहुंचे तो उन्हें वह गाड़ी वहीं मिली। इलाके में अन्य लोगों से जानकारी ली गई लेकिन गिरोह के सदस्य के बारे में कोई कुछ नहीं बता पाया। गाड़ी एक सुनसान इलाके में खड़ी हुई थी जहां पुलिस द्वारा भोपाल से 5 गाड़ियों को जब्त कर इंदौर लाया गया।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, इंदौर में कुछ फरियादियों ने यह शिकायत की थी कि विजय नगर इलाके से लग्जरी गाड़ियों को प्रतिदिन 2500 रुपए के हिसाब से सेल्फ ड्राइव के लिए किराए पर लिया जा रहा था। उन गाड़ियों के जीपीएस सिस्टम को भी आरोपियों द्वारा डिसेबल कर दिया जाता था। आरोपी ऐसी गाड़ियों को ढूंढते थे, जिन्हें शहर के बाहर ले जाया जा सके और आसानी से वह बिक सके। गिरफ्तार हुए पांच आरोपी फैजान, शुभम राय, मोहसिन व अभिषेक और अंशुल है। आरोपियों के पास से अबतक 12 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं। वहीं, अन्य गाड़ियों की पुलिस तलाश कर रही है। जो भोपाल के आसपास के इलाकों में आरोपियों द्वारा बेचना बताया जा रहा है।

इंदौर और ग्वालियर में गिरोह सक्रिय

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, विजय नगर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि किराए पर गाड़ी लेकर फरार होने वाला एक गिरोह शहर में सक्रिय है। जो कि इंदौर और ग्वालियर में सेल्फ ड्राइव के बहाने गाड़ियां किराए से लेते हैं। एक दिन का किराया देकर गाड़ियों को किराए से लेते हैं और उसे दूसरे शहर जाकर बेच देते हैं। पुलिस द्वारा इंदौर विजय नगर थाने के जवानों की एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई देवेंद्र सेंगर, राधे राठौर, जितेंद्र राजपूत, सर्वेश व धर्मेंद्र शर्मा द्वारा इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button