
नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की संप्रभुता और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान के पक्ष में प्रोपेगेंडा फैलाने और भारत के खिलाफ झूठी खबरें प्रचारित करने वाले विदेशी मीडिया संस्थानों पर भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। चीन और तुर्की के सरकारी समर्थित मीडिया चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत ने बंद कर दिया है। इसके अलावा, इन देशों का समर्थन करने के चलते भारतीय टूरिज्म सेक्टर ने भी बड़ा कदम उठाया है।
चीनी और तुर्की मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई
पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट्स को भारत ने बंद किया था। अब ताजा कार्रवाई में भारत ने तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड के X अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया है। टीआरटी वर्ल्ड ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ लगातार भ्रामक खबरें चलाई थीं। इन चैनलों ने भारत विरोधी बयानबाजी और फर्जी सूचनाओं को वैश्विक स्तर पर फैलाने का प्रयास किया, जिसे भारत सरकार ने सख्ती से जवाब दिया।
तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की
तुर्की ने पाकिस्तान की खुलकर मदद की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की ने 6 एयरक्राफ्ट्स के जरिए ड्रोन और हथियार पाकिस्तान भेजे थे। इसके अलावा, तुर्की का एक युद्धपोत कराची बंदरगाह तक पहुंचा। पाकिस्तान ने इन हथियारों का उपयोग भारत पर हमास-शैली के हमलों में किया, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने तुर्की के भेजे गए ड्रोन को नाकाम कर दिया।
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भी पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए कहा, “अंकारा अच्छे और बुरे दोनों समय में आपके साथ खड़ा रहेगा।”
अजरबैजान भी शामिल
तुर्की के अलावा अजरबैजान ने भी पाकिस्तान का समर्थन किया है। इससे भारत के लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey और #BoycottAzerbaijan जैसे ट्रेंड्स चल रहे हैं। लोगों ने इन देशों की यात्रा और व्यापार से दूरी बनानी शुरू कर दी है।
ट्रैवल कंपनियों की सख्त कार्रवाई
घटनाओं के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने भी तुर्की, चीन और अजरबैजान के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। EaseMyTrip ने आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से कहा गया है कि वे तुर्की और अजरबैजान की यात्रा सिर्फ आपात स्थिति में ही करें।
संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, “पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।”
Ixigo ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए तुर्की, चीन और अजरबैजान की सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग सस्पेंड कर दी है। सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, “हम भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। खून और बुकिंग एक साथ नहीं बह सकते। देशहित सबसे ऊपर है।”
ये भी पढ़ें- गाजा में भुखमरी की कगार पर लाखों लोग, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी, इजराइल की नाकेबंदी और हमलों से बिगड़े हालात