
नई दिल्ली/जम्मू। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे लागू हुआ युद्धविराम लंबा नहीं टिक सका। सीजफायर की घोषणा के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजकर 15 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की। इसके साथ ही बारामूला में एक संदिग्ध ड्रोन के ज़रिए धमाका भी किया गया।
India-Pakistan Tension LIVE Updates
- जम्मू-कश्मीर : कटरा में भी ब्लैकआउट हुआ
- चिनार कॉर्प्स मुख्यालय पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम
- पंजाब के कई इलाकों में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
- श्रीनगर में सेना मुख्यालय के पास 4 ड्रोन नष्ट किए गए
- जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास फायरिंग जारी
- श्रीनगर में सुने गए 4-5 धमाके, सांभा में बज रहे सायरन
- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये कैसा सीजफायर है। श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
- जम्मू-कश्मीर, राजस्थान-पंजाब में फिर ब्लैकआउट
- पठानकोट में ड्रोन दिखा, पंजाब के 7 जिलों में ब्लैकआउट
- कटरा में ब्लैकआउट, हवाई गतिविधि देखी गईं
- राजस्थान में 7 जिलों में फिर से ब्लैकआउट
- कच्छ में दिखे ड्रोन, शहर में ब्लैकआउट
- श्रीनगर में सुनी गई 4-5 धमाकों की आवाज, पोखरण में भी ड्रोन अटैक
- श्रीनगर में फायरिंग और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है
- अमृतसर, फिरोजपुर और पठानकोट में फिर से ब्लैक आउट
- उधमपुर में पाकिस्तान के ड्रोन दिखे, भारत के डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया
LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी फायरिंग
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने शनिवार रात अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में तोपखाने से हमला किया। फायरिंग के दौरान पाकिस्तान की ओर से छोटे और भारी हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसका जवाब भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ तरीके से दिया। पलनवाला सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
बारामूला में ड्रोन अटैक की आशंका
सीमा पर जारी गोलाबारी के बीच उत्तरी कश्मीर के बारामूला ज़िले में एक संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी गई। बताया जा रहा है कि ड्रोन के ज़रिए एक विस्फोटक गिराया गया, जिससे धमाका हुआ। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
विदेश सचिव ने किया था युद्धविराम का ऐलान
शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी कि दोपहर 3:35 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें यह तय किया गया कि दोनों देश शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते एक-दूसरे पर कोई हमला नहीं करेंगे। इस ऐतिहासिक सीजफायर समझौते की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसे तोड़कर भारत की विश्वास को ठेस पहुंचाई है।
12 मई को होनी है अगली बातचीत
विदेश सचिव ने यह भी बताया था कि 12 मई को दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे, जिससे सीमा पर स्थायी शांति कायम की जा सके। लेकिन पाकिस्तान की हरकतों से इस प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।