अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

‘तुम हमारा पानी बंद करोगे, हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे…’ पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता की भारत को खुली धमकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी एक बार फिर से सामने आई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को खुली धमकी देते हुए कहा, अगर तुम हमारा पानी रोकोगे, तो हम तुम्हारी सांसें रोक देंगे। यह बयान उन्होंने पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिंधु जल संधि पर भारत का सख्त रुख

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया। इस संधि के तहत पाकिस्तान को सिंधु और उसकी सहायक नदियों से पानी मिलता है, जिसे अब रोक दिया गया है।

भारत ने साफ कहा है कि, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और जब तक पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना बंद नहीं करता, जल समझौते पर कोई बात नहीं होगी।

पाकिस्तानी सेना की भाषा अब हाफिज सईद जैसी

अहमद शरीफ का यह बयान बिल्कुल वैसा ही है जैसा आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ देता रहा है। शरीफ ने जिस तरह से भारत को धमकाया है, उससे पाकिस्तान की मानसिकता और मंशा साफ झलकती है। यह दिखाता है कि पाकिस्तान की सेना अब सीधे-सीधे आतंकवादियों की भाषा बोलने लगी है।

भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए तबाह किया गया। इस अभियान में करीब 100 आतंकवादी मारे गए।

इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भी एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया और 11 एयरबेसों पर जवाबी हमला कर पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया।

पाक नेताओं का भारत पर आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आतंकी संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाया है। लेकिन भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि, “पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भारत पर आरोप लगाता है। भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है।”

फील्ड मार्शल बने असीम मुनीर

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल का बैटन सौंपा। यह प्रमोशन उन्हें भारत के खिलाफ कथित “ऑपरेशन बुनयान-उम-मार्सूस” के लिए दिया गया है। इससे पहले 1959 में अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित किया था।

ये भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का SEVP सर्टिफिकेशन किया रद्द, विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगाई रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button