ताजा खबरराष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर पर DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें LIVE

नई दिल्ली। भारत की सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज शाम 6:30 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारी संयुक्त रूप से मौजूद है और ऑपरेशन से जुड़ी रणनीतिक व ऑपरेशनल जानकारी साझा कर रहे हैं।

इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने किया। उनके साथ एयर मार्शल एके भारती (DG एयर ऑपरेशंस, एयरफोर्स) और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद (DG नेवल ऑपरेशंस, इंडियन नेवी) भी शामिल रहे।

ऑपरेशन सिंदूर- आतंक के खिलाफ निर्णायक हमला

6 और 7 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।

पहली बार तीनों सेनाओं की एक साथ सार्वजनिक प्रतिक्रिया

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को इस मायने में भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि पहली बार तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी किसी ऑपरेशन पर एक साथ सार्वजनिक रूप से साझा जानकारी देने जा रहे हैं। इससे यह संकेत भी मिल रहा है कि भारत ने इस बार आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस और संयुक्त रणनीति बनाई है।

दुनिया की नजरें भारत की प्रतिक्रिया पर

ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं ने पूरे दक्षिण एशिया में तनाव की स्थिति बना दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button