ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, देर रात OPERATION SINDOOR से दिया जवाब 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और Pok स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि यह कार्रवाई बेहद संयमित, लक्षित और गैर-उकसावे वाली थी। किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। इसके साथ भारत ने कहा कि हमने हमला करने वालों को सजा देने का अपना वादा निभाया है।

भारत सरकार ने पहली बार 1971 युद्ध के बाद पूरे देश में 244 जिलों में सुरक्षा मॉकड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास की योजना बनाई है। इसके बीच ही भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है। 

कहां-कहां हुए हमले, क्या बोले पाक अधिकारी

पाकिस्तान के ISPR  प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरिदके और मुजफ्फराबाद में हमले किए। मुरिदके लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है, जबकि बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के हमले की पुष्टि की और इसे ‘युद्ध की कार्यवाही’ बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसका मुंह तोड़ जवाब देगा। पाक का दावा है कि दो लोगों की मौत हुई और 12 घायल हुए हैं। हमले के बाद लाहौर एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर सभी उड़ानों को डायवर्ट किया गया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी इस पर रिएक्शन सामने आया। उन्होंने कहा कि ‘उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जल्द ख़तम होगा’ 

भारत ने संयमित तरीके से दिया जवाब, सेना बोली- “जस्टिस इज सर्व्ड”

भारतीय सेना ने अपने X  हैंडल पर लिखा, “Justice is served. Jai Hind.” वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए कार्रवाई की सराहना की।

 

भारत ने हमले से पहले कई राजनयिक कदम भी उठाए थे। वह कुछ इस प्रकार है- 

  • पहले इंडस वाटर ट्रीटी को सस्पेंड किया
  • पाक नागरिकों को दिए गए वीजा रद्द किए
  • अटारी बॉर्डर बंद किया
  • पाक दूतावास में स्टाफ कम किया
  • भारतीय वायु सीमा पाक विमानों के लिए बंद कर दी।

सीमा पर बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने फिर की गोलीबारी

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भिंबर गली (पुंछ-राजौरी सेक्टर) में आर्टिलरी से फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने कहा कि हमारी टुकड़ियां संयमित और मापे गए तरीके से जवाब दे रही हैं। इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में दो दिवसीय युद्धाभ्यास भी शुरू किया है, जो रात 9:30 बजे से शुक्रवार सुबह 3 बजे तक चलेगा। इस क्षेत्र में उड़ानों पर प्रतिबंध (NOTAM) भी लागू किया गया है।

2016 और 2019 की कार्रवाई की याद

यह स्ट्राइक 2016 के उरी हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी बड़ी सैन्य कार्रवाई की तीसरी कड़ी मानी जा रही है। बालाकोट हमले के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक का एफ-16 विमान गिराया था और कुछ दिन पाकिस्तान की हिरासत में रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button