
कॉमेडियन समय रैना अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर काफी विवादों से घिरे हुए हैं। हाल ही में महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनके खिलाफ दूसरा समन जारी किया है। समय को 18 फरवरी को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण यह मुद्दा बढ़ गया। इससे पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समय ने अपना बयान दर्ज करवाने की मांग की थी। लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें उपस्थित होने के लिए समन भेजा, ताकि उनके बयान की रिकॉर्डिंग की सके।
बयान के लिए समय का मौजूद होना जरूरी
कॉमेडियन समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि वे फिलहाल अमेरिका में हैं। साथ ही 17 मार्च से पहले भारत नहीं आ सकते। हालांकि, विभाग ने उनकी यह मांग खारिज कर दी और कहा कि बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें खुद मौजूद रहना होगा।
क्या है पूरा मामला?
कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अलाहबादीया ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गए हैं। रणवीर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हो चुका है, जिसके बाद उन्होंने लोगों से माफी मांग ली है। वहीं, समय रैना ने घोषणा की है कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और किसी भी जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे।