
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। भारत बिना कोई मैच गंवाए टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम भी बनी।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। भारत बिना कोई मैच गंवाए टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम भी बना।
गोंगाड़ी त्रिशा का ऑलराउंड प्रदर्शन
रविवार को कुआलालंपुर में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो। गोंगाड़ी त्रिषा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। जबकि सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अटूट साझेदारी भी की। त्रिशा ने इससे पहले गेदबाजी में भी कमाल करते हुए 15 रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। पारुनिका सिसोदिया (6 रन पर 2 विकेट), आयुषी शुक्ला (9 रन पर 2 विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर 2 विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका 82 रन पर ऑलआउट
महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। अफ्रिका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं। टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), जी त्रिषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चाल्के, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, पारुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा।
साउथ अफ्रीका: कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेन्स, काराबो मेसो (विकेटकीपर), फे काउलिंग, माइकी वैन वूर्स्ट, सेश्नी नायडु, दियारा रामलाकन, एश्ले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, थाबिसेंग निनी।
U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत का सफर
- पहला मैच- वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया।
- दूसरा मैच- मलेशिया को 10 विकेट से हराया।
- तीसरा मैच- श्रीलंका को 60 रन से हराया।
- चौथा मैच- बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
- पांचवां मैच- स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया।
- सेमीफाइनल- इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया।
- फाइनल- दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया।
One Comment